नई दिल्ली,16 नवम्बर 2018
तृप्ति देसाई पूतना, भूमाता ब्रिगेड़ पूतना ब्रिगेड़ के समान-हिन्दू महासभा
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा है कि भगवान अयप्पा की मर्यादा को भंग करने का प्रयास करने वाली तथाकथित महिला तृप्ति देसाई पूतना के समान है तथा उसका भूमाता ब्रिगेड़ पूतना ब्रिगेड़ है। जिस प्रकार से पूतना ने भगवान कृष्ण की हत्या करने का प्रयास किया था, उसी प्रकार तृप्ति देसाई भगवान अयप्पा की मर्यादा को भंग करना चाहती है। अखिल भारत हिन्दू महासभा और अन्य हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारी उसे ऐसा करने नहीं देंगे। भगवान अयप्पा बाल ब्रहमचारी थे, इसलिये माहवारी उम्र की महिलाओं को मंदिर के अंदर प्रवेष की अनुमति नहीं दी जा सकती है। श्री शर्मा ने कहा है कि चाहे पूतना तृप्ति देसाई हो या उसके जैसी कोई और भी पूतना महिलाओं के मंदिर के अंदर जाने की अनुमति कभी भी नहीं दी जायेगी। अगर ऐसी महिलाओं को मंदिर के अन्दर प्रवेष की अनुमति दी गई तो इससे भगवान अयप्पा और उनके करोड़ो भक्तों का अपमान होगा। उन्होंने कहा है कि हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता और भगवान अयप्पा के भक्त मुस्तैदी से डटे हैं तथा तृप्ति जैसी किसी भी पूतना महिला का प्रवेष होने नहीं देंगे। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने उच्चतम न्यायालय से अपने आदेष में परिवर्तन करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यदि उच्चतम न्यायालय अपने आदेष में परिवर्तन नहीं करे तो केन्द्र सरकार अध्यादेष लाकर उच्चतम न्यायालय के निर्णय को बदल दे।
(मुन्ना कुमार शर्मा)
राष्ट्रीय महासचिव
फोनः9312177979